PCB ने स्पाट फिक्सिंग मामले में मोहम्मद इरफान को किया निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 04:07 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को संदिग्ध सट्टेबाज के संपर्क में रहने के लिए आज निलंबित कर दिया जिससे वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कथित भ्रष्टाचार के लिए चल रही मौजूदा जांच में आरोपी बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।  पीसीबी ने बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड संभावित भ्रष्टाचार गतिविधियों की अपनी जांच में आगे बढ़ रहा है और पीसीबी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत इरफान को आरोप संबंधित नोटिस भेजा गया। 

इसके अनुसार, ‘‘इरफान को संहिता की धारा 2.4.4 के दो उल्लघंनों के लिए आरोपी बनाया गया है और उसके पास इस नोटिस का जवाब देने के लिये 14 दिन हैं। ’’बोर्ड ने कहा, ‘‘उसे तुरंत प्रभाव क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भाग लेने से अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है।’’ 

वह भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत निलंबित होने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी है। पीसीबी ने शार्जील खान और खालिद लतीफ को पीएसएल के दूसरे दिन दुबई से वापस भेजने का फैसला किया था। उन्हें भी पिछले महीने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुसार अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News