क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी अजमल के लिए टेंशन बने सचिन तेंदुलकर

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 01:51 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारी मन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। छह साल से अधिक बीत गए लेकिन पाकिस्तान के सईद अजमल को आज तक समझ में नहीं आया कि विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में अंपायरों ने सचिन तेंदुलकर को उनकी गेंद पर नाट आउट कैसे करार दिया था। चालीस बरस के अजमल ने कल क्रिकेट को अलविदा कहा था ।

 भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना नहीं था आसान 
मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में तेंदुलकर ने 85 रन बनाए थे। अजमल ने उन्हें आउट किया था। अजमल ने कहा ,‘‘ मैं आश्वस्त था कि वह पगबाधा आउट थे लेकिन आज तक मुझे समझ में नहीं आया कि अंपायरों ने उन्हें आउट क्यो नहीं दिया।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना आसान नहीं था।   उन्होंने कहा ,‘‘ तेंदुलकर एंड कंपनी को गेंदबाजी करना हमेशा कौशल और क्षमता का परीक्षण होता था ।’’  

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News