FIFA ने पाकिस्तान फुटबाॅल फेडरेशन को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली: फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) को तत्काल प्रभाव के साथ निलंबित कर दिया है।  पीएफएफ कार्यालयों और उसके खाते कोर्ट द्वारा अप्वांइट किए गए एडमिनिस्ट्रेटर के कंट्रोल में होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। 

 

 

अब क्या होगा-
-निलंबन के बाद नियमों के मुताबिक पीएफएफ अपने सभी सदस्यता अधिकार खो देता है
-पीएफएफ के प्रतिनिधियों और क्लब की टीमों को अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अधिकार नहीं है
- पीएफएफ और इसके किसी भी सदस्य या अधिकारियों को अब फीफा या एशियाई फुटबॉल कन्फेडरेशन (एएफसी) से किसी भी डेवलपमेंट प्रोग्राम या ट्रेनिंग से फायदा नहीं हो सकता है
- निलंबन तभी रद्द होगा जब पीएफएफ कार्यालय और उसके खाते फिर से पीएफएफ को सौंप दिए जाएंगे

2015 में फैजल सालेह हयात के महासंघ के अध्यक्ष के रूप में चुनाव और उसके बाद वोट-रिगिंग के आरोपों ने प्रभावी रूप से पाकिस्तान मे इस खेल को चलने से रोक दिया था पाकिस्तान की फुटबाल टीम ने 2015 के बाद से कोई मैच नहीं खेला और फीफा के इस फैसले ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News