इंग्लैंड ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया

Tuesday, Dec 01, 2015 - 11:10 AM (IST)

शारजाह: तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के बेहतरीन आखिरी ओवर के दम पर इंग्लैंड ने तीसरा और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच सुपर ओवर में जीतकर पाकिस्तान का 3 . 0 से सफाया कर दिया । वोक्स ने आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर 7 रन दिए लेकिन आखिरी गेंद पर मैच टाई कराने में कामयाब रहे । पाकिस्तान 155 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका ।  
 
 क्रिस जोर्डन के सुपर ओवर में पाकिस्तान 3 रन ही बना सका। इंग्लैंड ने सिर्फ 4 गेंद में लक्ष्य हासिल करके श्रृंखला जीत ली। इस जीत से इंग्लैंड टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया जबकि पाकिस्तान दूसरे से छठे स्थान पर खिसक गया ।   
 
इंग्लैंड ने पहला मैच 14 रन से और दूसरा 3 रन से जीता था। इससे पहले पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 54 गेंद में 75 रन बनाए। उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ छठे विकेट के लिए 38 गेंद में 63 रन भी जोड़े। दोनों उस समय क्रीज पर आए थे जब पाकिस्तान के 5 विकेट 65 रन पर गिर चुके थे । मलिक ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। टास जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाले इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस ने 46 और वोक्स ने 37 रन बनाए थे । 
Advertising