एक और PaK खिलाड़ी मैच फिक्सिंग मामले में फंसा, पीसीबी ने किया सस्पेंड

Tuesday, Feb 14, 2017 - 08:29 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेटर नासिर जमशेद को भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन के मामले में दोषी पाते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है।

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल)को झकझोरने वाला मैच फिक्सिंग प्रकरण और बड़ा होता नजर आ रहा है और अब राष्ट्रीय टेस्ट टीम से बाहर जमशेद को कथित तौर पर इस विवाद में शामिल होने के कारण क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया गया।  

पीसीबी ने बयान में कहा कि जमशेद का यह निलंबन खेल के सभी प्रारूपों में रहेगा। बायें हाथ के 27 वर्षीय बल्लेबाज जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से दो टैस्ट, 48 वनडे और 18 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं। वह पिछली बार 2015 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे।  

Advertising