शार्जील और लतीफ पर आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहता है PCB

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 08:23 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) शार्जील खान और खालिद लतीफ पर दुबई में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहता है।   

पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा कि बोर्ड ने सभी तरह के भ्रष्टाचार और फिक्सिंग मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपना रखी है और इसलिए दोषी पाए गए खिलाड़ियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।  रिजवी ने कहा कि हां, हम पंचाट से इन दोनों खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की सिफारिश कर रहे हैं। हमने स्पाट फिक्सिंग में उनके शामिल होने को लेकर उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News