पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ लगाया जीत का चौका

Saturday, Oct 21, 2017 - 12:03 AM (IST)

शारजाह: विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन गए हसन अली (37 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई  में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन और बाबर आकाम (नाबाद 69 ) के संयमित अर्धशतक से पाकिस्तान ने श्रीलंका को शुक्रवार को चौथे वनडे में सात विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 43.4 ओवर में मात्र 173 रन पर ढेर करने के बाद 39 ओवर में ही तीन विकेट पर 177 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया। श्रीलंका के लिए लाहिरू तिरिमाने ने ने सर्वाधिक 62 रन बनाए।

आज ही विश्व रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने हसन अली ने इसका जश्न तीन विकेट लेकर बनाया जबकि शादाब खान और इमाद वसीम को दो - दो विकेट मिले।  पाकिस्तान को यह लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। बाबर आकाम ने नाबाद 69 और शोएब मालिक ने नाबाद 69 रन ठोके। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। बाबर आकाम को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।  इससे पहले अबू धाबी में पाकिस्तान ने अपना पदार्पण मैच खेल रहे 21 साल के युवा बल्लेबाज इमाम उल हक (100) के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका को तीसरे एकदिवसीय मैच में 45 गेंद शेष रहते सात विकेट से पराजित कर 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली थी ।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 208 रन बनाये जिसे पाकिस्तान ने इमाम उल हक (100) के शानदार शतक की बदौलत 42.3 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच इमाम उल हक ने 125 गेंदों में 100 रन की अपनी पहले वनडे शतकीय पारी में पांच चौके और दो छक्के उड़ाए।  इमाम विश्व के 13वें और पाकिस्तान के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में अपने पदार्पण मैच में ही शतक ठोका है। इमाम से पहले सलीम इलाही 1995 में यह उपलिध हासिल कर चुके हैं। 21 वर्षीय इमाम ने फखर जमान (29) के साथ पहले विकेट के लिए 78, बाबर आजम (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और मोहमद हफीज (नाबाद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। 

Advertising