जीत के साथ हुई पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 04:45 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड इलेवन को तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 20 रनों से मात दी। इस जीत के साथ लंबे समय बाद पाकिस्तान की इंटरनेशनल टीम ने जश्न मनाया। पाकिस्तान की इस जीत के साथ गद्दाफी स्टेडियम में खुशी हा माहाैल छा गया।

वर्ल्ड इलेवन के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उसके गेंदबाज पाकिस्तान को बड़ा स्कोर करने से नहीं रोक पाए। पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद बाबर आजम के बेहतरीन 86 रनों के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वर्ल्ड इलेवन 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 52 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चाैके आैर 2 छक्के शामिल रहे। दूसरे विकेट के लिए आजम और अहमद शाहजाद (39) ने 122 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी, जिसकी बदाैलत पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड इलेवन के सामने बड़ा स्कोर रख सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News