आस्ट्रेलिया के सामने 264 रन का लक्ष्य

Thursday, Jan 19, 2017 - 02:47 PM (IST)

पर्थ: पाकिस्तान ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया लेकिन आस्ट्रेलिया को 264 रन का लक्ष्य दिया है।  5 मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है। 

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा और एक समय टीम 300 रन के पार बढती दिख रही थी। बल्लेबाजों की मददगार पिच पर उसने निचले क्रम के विकेट जल्दी गंवा दिये और 50 ओवरों में 7 विकेट पर 263 रन ही बना सके।  तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 32 रन देकर तीन विकेट लिये जिनमें 84 रन बनाने वाले बाबर आजम का विकेट शामिल था। बाबर एक और शतक की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन पहला वनडे खेल रहे पीटर हैंडस्कांब को कैच दे बैठे । 

उन्होंने हालांकि एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे कर लिए जिसके लिए उन्होंने 21 पारियां खेली।  बाबर को 31 के स्कोर पर जेम्स फाकनेर ने जीवनदान दिया था । इसके बाद 74 के स्कोर पर उन्हें फिर जीवनदान मिला जब पैट कमिंस ने उनका कैच छोड़ा। उमर अकमल जब एक के स्कोर पर थे जब विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने स्पिनर ट्रेविस हेड की गेंद पर स्टम्पिंग का मौका गंवाया । अकमल ने 39 रन बनाए।  

Advertising