पाक पर जीत से विंडीज ने तोड़ा हार का सिलसिला

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 01:49 PM (IST)

शारजाह: ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (नाबाद 60) और शेन डावरिच (नाबाद 60) के बीच छठे विकेट के लिए 87 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत वैस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे क्रिकेट टैस्ट के 5वें तथा अंतिम दिन गुरूवार सुबह 5 विकेट से हराकर अपना सम्मान भी बचाया और 14 मैचों में अपनी पहली टैस्ट जीत के साथ हार के दर्दनाक सिलसिले को भी समाप्त कर दिया। यह सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की।  

वैस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट में मिले 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये मैच के चौथे दिन 5 विकेट पर 114 रन बना लिए थे और उसे पाकिस्तान दौरे में अपनी पहली जीत के लिए 39 रन की जरूरत थी। कैरेबियाई टीम के नाबाद बल्लेबाजों ब्रेथवेट और डावरिच ने बिना किसी गलती के अपने काम को अंजाम तक पहुंचाया और वैस्टइंडीज ने सुबह के सत्र में कुल 43.5 ओवरों में 5 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।  

मेहमान टीम की पहली पारी में नाबाद 142 रन बनाने वाले ओपनर ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में भी नाबाद रहते हुए 109 गेंदों में 6 चौके लगाकर नाबाद 60 रन बनाए। उनके साथ 7वें नंबर के बल्लेबाज डावरिच ने 87 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 60 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 6 विकेट के लिए 87 रन की अविजित साझेदारी की और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News