पेस-पूरव हारे, सानिया भी उलटफेर का शिकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: शीर्ष वरीय भारत की सानिया मिर्जा और उनकी रोमानियाई जोड़ीदार मोनिका निकेलेस्क्यू को न्यू हैवन में चल रहे कनेक्टिकट ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल प्री क्वार्टरफाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है जबकि विंस्टन-सलेम में पुरूष युगल में लिएंडर पेस और पूरव राजा भी हारकर बाहर हो गए हैं।

सिनसिनाटी में खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं सानिया और मोनिका टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय जोड़ी के तौर पर उतरी थीं लेकिन महिला युगल प्री क्वार्टरफाइनल मैच में उन्हें वैकल्पिक प्रवेशधारी अमेरिका की निकोल मेलिचार और ब्रिटेन की एना स्मिथ ने 7-5, 7-6 से हराकर उलटफेर का शिकार बना दिया। भारतीय रोमानियाई जोड़ी को हारने के बाद अब 3,340 डॉलर की राशि और केवल एक डब्ल्यूटीए अंक मिलेगा।

विंस्टन-सलेम ओपन एटीपी टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले अनुभवी भारतीय खिलाड़ी पेस और पूरव की जोड़ी ने भी निराश कर दिया और पुरूष युगल के प्री क्वार्टरफाइनल मैच में इटली के पाब्लो लोरेंजी तथा क्रोएशिया के फ्रैंको स्कुगोर की जोड़ी ने उन्हें सुपर टाईब्रेक में 6-7, 6-3, 10-5 से हराकर बाहर कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News