कश्यप ने किया Tweet, बकवास कार्यक्रम और रैफरिंग

Wednesday, May 31, 2017 - 09:05 AM (IST)

नई दिल्ली: मैचों का खराब कार्यक्रम एक बार फिर सामने आया जब शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप को बैंकाक में थाईलैंड ग्रां प्री का अपना पहला मैच मध्यरात्रि के बाद खेलना पड़ा।  

कश्यप का मैच पहले दिन का आखिरी मैच था और यह रात 12 बजे के बाद होना था जबकि उन्हें दूसरे दौर का मैच अगले दिन दोपहर 12 बजे खेलना था।  कश्यप ने कार्यक्रम के संदर्भ में ट्विटर पर कहा कि बकवास कार्यक्रम और रैफरिंग। पहला दौरा 12. सुबह एक बजे और दूसरा दौर दोपहर 12 बजे। थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड। बीडब्ल्यूएफ मीडिया बेवकूफी।  


यह पहली बार नहीं है जब मैचों का खराब कार्यक्रम तैयार किया गया है। भारतीय युगल विशेषज्ञ ज्वाला गुट्टा ने 2012 लंदन ओलंपिक के दौरान कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी जब उन्हें एक दिन में दो मैच खेलने पड़े थे। 

Advertising