शमकीर मास्टर्स शतरंज : हरिकृष्णा को हराकर क्रामनिक बने विश्व नंबर 2

Monday, Apr 24, 2017 - 11:10 PM (IST)

शमकीर: पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रामनिक ने हरिकृष्णा की वापसी की उम्मीदों को चकनाचूर करते हुए और वेसली सो के खराब लय का फायदा उठाते हुए एक लंबे समय बाद रेटिंग के लिहाज से विश्व नंबर 2 का रुतबा हासिल कर लिया। वर्ष 2000 में गैरी कास्पारोव को पराजित कर विश्व चैम्पियन का तमगा हासिल करने वाले क्रामनिक को आज भी दुनिया से सबसे अच्छे क्लासिकल खिलाड़ी के तौर पर पहचाना जाता है। 

राय लोपेज ओपेनिंग में क्रामनिक नें 25वीं चाल में अपने हाथी को कुर्बान करते हुए हरिकृष्णा के राजा पर कुछ ऐसा हमला किया जिसके लिए वह तैयार नहीं थे और अपने ऊंट से हरिकृष्णा के राजा के आस पास उन्होंने कमजोर खानो का पूरा फायदा उठाया और जोरदार जीत दर्ज की।

Advertising