टीम संयोजन में बदलाव के चलते अमरीका को हरा सके: कोलंबिया कोच

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 12:36 PM (IST)

मुंबई: कोलंबिया के कोच ओरलैंडो रेस्ट्रेपो ने कहा है कि टीम संयोजन बदलने से वे अमरीका को फीफा अंडर 17 विश्व कप के आखिरी ग्रुप मैच में 3.1 से हरा सके।  इस जीत के साथ कोलंबिया गोल औसत के आधार पर दूसरे स्थान पर पहुंच गया और ग्रुप ए से अंतिम 16 में जगह बना ली। घाना ग्रुप में शीर्ष पर रहा जबकि अमेरिका तीसरे स्थान पर खिसक गया।   

रेस्ट्रेपो ने कहा कि मुझे गोल औसत की जानकारी थी लिहाजा खिलाडिय़ों को उसके अनुसार सुझाव दिया गया था। मुझे पता था कि गोल औसत मायने रखेगा। उन्होंने कहा क हाफटाइम में मैंने संयोजन 4.3 ,2.1 कर दिया जिससे मदद मिली। मैंने दूसरे हाफ में लगातार उसे आजमाया और रोटेशन जारी रखा जिससे हमें जीतने में मदद मिली। कोलंबिया की सीनियर टीम ने रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया और कोच ने कहा कि उनकी टीम ने इससे प्रेरणा ली।  उन्होंने कहा कि हमने सुबह जल्दी उठकर मैच देखा। इससे बच्चों को काफी प्रेरणा मिली चूंकि हम भी विश्व कप खेल रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News