WWE की रिंग में नजर नहीं आएंगे पहलवान सुशील कुमार

Saturday, Oct 15, 2016 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के दोहरे आेलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार ने आज स्वीकार किया कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू के शीर्ष अधिकारियों से मिले थे लेकिन उन्होंने तुरंत पेशेवर कुश्ती में जाने के कदम से इनकार किया। टैलेंट डेवलपमेंट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू के प्रमुख केनयोन सीमैन सुशील से मिलने के लिए फ्लोरिडा के आेरलांडो आए थे।  

सुशील ने एक न्यूज एजैंसी से कहा,‘‘मेरी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू टैलेंट डेवलपमेंट के प्रमुख से बहुत अच्छी बैठक हुई और मैं काफी विकल्प देख रहा हूं क्योंकि मैं कुश्ती खेलना जारी रखना चाहता हूं।’’ यह पूछने पर कि इसका मतलब एमेच्योर कुश्ती को ‘गुडबॉय’ कहना होगा तो सुशील ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा,‘‘मैं एेसा नहीं कहूंगा कि मैं एमेच्योर कुश्ती को छोड़ रहा हूं। मैं सिर्फ अन्य जगहों को देखना चाहता हूं क्योंकि मैं सचमुच कुश्ती खेलना जारी रखना चाहता हूं।’’  

​​​​​​​रमन रहेजा की कंपनी सुपर स्पोट्र्स सुशील के व्यवसायिक मामलों को देखती है, उन्होंने कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू पिछले कुछ समय से भारत में विस्तार करने की योजना बना रही है और पिछले चार महीनों से सुशील से बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही कुछ होगा, करीब एक महीने या इतने समय के अंदर इसलिए हम कुछ तय करेंगे। आप केनयोन ने सुशील से पहली बार आमने सामने बात की। वह सुशील से मिलने आेरलांडो से यहां आए हुए थे।’’

Advertising