सिंधू ने फतह किया चीन

Sunday, Nov 20, 2016 - 02:36 PM (IST)

 फुझोऊ:ओलिंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने आज यहां 700000 डालर इनामी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामैंट के फाइनल में चीन की सुन यू को हराकर अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता। अगस्त में रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सुन यू को 1 घंटे और 9 मिनट में 21-11 17-21 21-11 से हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। 

दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू की सुन यू के खिलाफ 6 मैचों में यह तीसरी जीत है।  सिंधू ने मुकाबले की शानदार शुरूआत करते हुए पहले गेम में 11-5 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी तेजी की बदौलत इस बढ़त को 20-8 तक पहुंचाकर 12 गेम प्वाइंट हासिल किए। सुन यू ने तीन गेम प्वाइंट बचाए लेकिन सिंधू को पहला गेम जीतने से नहीं रोक सकी।  

दूसरे गेम में भी सिंधू ने 6-3 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 11-7 और फिर 14-10 तक पहुंचाया। सुन यू ने हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी की और कुछ दमदार स्मैश की बदौलत 14-14 से स्कोर बराबर कर दिया।  चीन की खिलाड़ी ने तेज स्मैश और फिर शानदार रिर्टन की बदौलत 18-16 की बढ़त बनाई। सिंधू ने इसके बाद वीडियो रैफरल गंवाया जिससे सुन यू 19-16 से आगे हो गई। सुन ने 20-16 के स्कोर पर नेट पर शाट खेला लेकिन सिंधू के नेट पर शाट मारने पर दूसरा गेम जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया। 

Advertising