रियो ओलंपिक के लिए सेक्स वर्कर्स ने जारी की रेट लिस्ट !

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2016 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली: ब्राजील में खेलों के महाकुंभ के लिए सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सेक्स वर्कर्स भी खास तैयारियों में जुटे हुए हैं। दरअसल,रियो डी जेनेरियो के रेड लाइट एरिया में ओलंपिक के आने से पहले सेक्स वर्कर्स ने खास सेक्स सेल चला रखी है। 
 
एक वेबसाइड के अनुसार सेक्स वर्कर्स कुछ अलग ही अॉफर दे रही है। उन्होंने एक प्रम्पलेट अपने हाथों में पकड़ा हुआ हैं। जिसमें लिखा हैं कि 30 मिनट के लिए 9 पाउंड ऑफर कर रही हैं। जो इनकी सामान्य प्राइज से 48% कम है। एक घंटे के लिए 1150 रु (13 पाउंड) की कीमत रखी है, जिसका नॉर्मल प्राइज करीब 1800 रु. (20 पाउंड) था। वहीं,3 लोगों के लिए आधे घंटे का ऑफर प्राइज हर लड़की के हिसाब से 800 रुपए और एक घंटे का 1600 रु. है। बता दें कि इससे पहले फुटबॉल टूर्नामैंट फीका के शुरु होने पर भी सेक्स वर्कर्स ने ऐसे अॉफर रखे थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News