दुनिया में नहीं रहे अमेरिका के सबसे उम्रदराज तैराक

Saturday, May 06, 2017 - 05:50 PM (IST)

न्यूयार्क: अमेरिका के सबसे उम्रदराज तैराक और अंतरराष्ट्रीय तैराकी हॉल आफ फेम में शामिल एडोल्फ कीफर का उनके इलिनोएस स्थित आवास पर निधन हो गया है। वह 98 वर्ष के थे। कीफर किसी भी खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के जीवित सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे। 

कीफर ने बर्लिन ओलंपिक 1936 में मात्र 17 वर्ष की उम्र में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इस स्पर्धा में जो ओलंपिक रिकार्ड बनाया था वह अगले 20 वर्ष के लिये रहा था। अमेरिकी तैराकी संघ की अंतरिम कार्यकारी निदेशक माइक उंगर ने कहा कि एडोल्फ कीफर ने तैराकी को जिया है।  

वह सही मायने में इस खेल के मार्गदर्शक थे।Þ कीफर खेल से संन्यास के बाद यूएस नौसेना में इंस्ट्रक्टर थे और साथ ही उन्होंने तैराकी के लिये उत्पाद का कारोबार भी शुरू किया जिससे खिलाड़यिो को काफी मदद मिली। 

Advertising