SA के खिलाफ टेलर की जगह इस बल्लेबाज को मिला खेलने का मौका

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 03:38 PM (IST)

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर मांस पेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 मार्च से शुरु होने वाले दूसरे टैस्ट से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह बल्लेबाज नील ब्रूम को शामिल किया गया है।   

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। 33 वर्षीय टेलर मांस पेशियों में खिंचाव के कारण पहले टैस्ट की पहली पारी में 8 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गये थे हालांकि बाद में वह 11 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।  33 वर्षीय ब्रूम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच से अंतरराष्ट्रीय टैस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। 

उन्होंने इससे पहले 30 वनडे और 11 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी के 136 मैचों में 39.2 के औसत से 8014 रन दर्ज है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि ब्रूम इससे पहले पहले टीम की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है और हमें उम्मीद है कि उनका यह अनुभव टीम के काम आएगा। ब्रूम के बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर खेलने की उम्मीद है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News