अब इस बल्लेबाज ने जड़े T-20 मैच में लगातार 6 छक्के, देखें वीडियो

Monday, Jul 24, 2017 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी 20 ब्लास्ट में रविवार को बल्लेबाज रॉस व्हाइटले ने वोर्सेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के लगा दिए। उन्होंने पारी के 16वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर कार्ल कर्वर की सभी गेंदों को मैदान से बाहर भेज नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ओवर में बने 37 रन
कार्ल कर्वर ने अपने इस ओवर में पांचवीं गेंद वाइट देते हुए कुल 37 रन लुटाए। इतने रन आने के बावजूद भी वोर्सेस्टरशायर को हार का सामना करना पड़ा। व्हाइटले 26 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हो गए आैर टीम दबाव में आ गई और अंत में 7 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड विले के शानदार 118 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 233 रन बनाए जो काउंट20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।
 

इस तरह से लगे 6 छक्के 
व्हाइटले का पहला छक्का इतना जोरदार था कि गेंद फुटबॉल स्टैंड में गिरा। दूसरा छक्का उन्होंने मिड विकेट पर लगाया, तीसरा छक्का उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर खेला तो चौथी गेंद को एक बार फिर मिड विकेट के ऊपर से मारा, उनका पांचवां छक्का गेंदबाज के ऊपर से निकला तो अंतिम गेंद पर उन्होंने जोरदार पुल शॉट खेला। क्रिकेट इतिहास में व्हाइटले से पहले गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स और युवराज सिंह एक ही ओवर में छह छक्के लगा चुके हैं। 

 

Advertising

Related News

CPL 2024 में शक्केरे पैरिस ने जड़ा 124 मीटर लंबा छक्का, देखें सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट

क्रिकेट ज्ञान परखें : गेंदबाजी के इन 6 गजब रिकॉर्ड के बारे में क्या जानते हैं आप ?

काउंटी में चमका माइकल वॉन का बेटा आर्ची, चटकाए 6 विकेट, देखें गेंदबाजी एक्शन

हेड की दमदार बल्लेबाजी और जम्पा की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया से पहला टी20 मैच हारा इंग्लैंड

IND vs BAN : फ्लॉप साबित हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, 259 दिनों बाद खेलने उतरा था टेस्ट मैच

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने जापान को दी करारी हार, लगातार दूसरा मैच जीता

45वां शतरंज ओलंपियाड: भारतीय टीम की लगातार छठी जीत , शीर्ष पर पहुंचा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, देखें वीडियो

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा पर बड़ा एक्शन, कोचिंग से 20 साल के लिए लगा बैन

Duleep Trophy : मुशीर के बाद बड़े भाई सरफराज ने भी जड़े एक ओवर में 5 चौके