अब बारिश के कारण नहीं रुकेगा मैच, इंग्लैंड क्रिकेट लगा रहा है दिमाग

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 11:03 AM (IST)

लंदनः कई बार अचानक बारिश आने के कारण मैच को रोकना पड़ जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी ‘विशाल टैंट’ लगाने की योजना पर विचार कर रहे हैं जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि बारिश के कारण खेल नहीं रुके।

एक रिपोर्ट में आज यह दावा किया गया। ब्रिटेन के डेली टेलीग्राफ के अनुसार एक अमेरिकी कंपनी के ईसीबी से संपर्क करने के बाद मैदान के ऊपर ‘मैश का नेट’ लगाने को लेकर अनुसंधान किया गया। रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने इस मुद्दे को लेकर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) से बात की है जो उत्तर पश्चिम लंदन में लाड्र्स क्रिकेट मैदान का स्वामित्व रखता है।  फ्लडलाइट से रस्सियों के जरिये एक पारदर्शी ‘मैश के नेट’ को जोड़ा जा सकता है जिसके बीच में लगा गर्म हवा का गुब्बारा उसे बीच में से उठा देखा और इससे टैंट जैसी आकृति बनेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News