अब मैं खुद को बेहतर समझने लगा हूं: यादव

Friday, Mar 17, 2017 - 07:12 PM (IST)

रांची: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है कि टेस्ट टीम में जगह पक्की होने से बतौर गेंदबाज उन्हें अपनी कमजोरियों और ताकतों को आंकने का मौका मिला जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।  


उमेश ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मीडिया में आलोचना के बाद अपनी गलतियों पर काबू रखने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। उन्होंने कहा,‘‘ मैं कुछ नया नहीं कर रहा हूं लेकिन आत्मविश्वास बढा है और मेहनत रंग लाई है। जब टीम में मेरी जगह पक्की नहीं थी तब मुझे पता नहीं था कि क्या करना है। अधिक मैच खेलकर मुझे समझ में आ गया है कि क्या करना है और क्या नहीं। मुझे धीरे-धीरे अपनी ताकतों और कमजोरियों का अहसास हो गया है।’’  

 

उन्होंने कहा ,‘‘ मीडिया में पहले बहुत कुछ लिखा गया कि मैं लेग स्टम्प लाइन पर गेंद डालता हूं जिससे चौके पड़ते हैं। मैने उस पर काबू किया और लय हासिल की।’’ सपाट विकेट पर भारत के मुख्य स्पिनर आर अश्विन को बस एक विकेट मिला जबकि रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए। उमेश ने कहा ,‘‘ जडेजा इस तरह का गेंदबाज है कि हर विकेट उसे रास आता है। वह अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में है। उसकी गेंदबाजी में विविधता है और उसे पता है कि गेंद कहां डालनी है।’’ 

Advertising