जोकोविच पहले और मरे दूसरे स्थान पर कायम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2016 - 03:38 PM (IST)

मैड्रिड: विश्व के नंबर वन टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ब्रिटेन के एंडी मरे  पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) द्वारा जारी वैश्विक एकल रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर कायम हैं।   

सोमवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में अब तक 12 एकल ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके जोकोविच 12900 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। उनके अलावा ब्रिटेन के टैनिस स्टार एंडी मरे 10985 अंकों के साथ दूसरे पायदान मौजूद हैं। पेरिस मास्टर्स में मरे नंबर वन के लिए जोकोविच को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है।   

स्विट्जरलैंड के 31 वर्षीय स्टेनिसलास वावरिंका 5865 अंक लेकर तीसरे नंबर पर कायम है जबकि जापान के केई निशिकोरी एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। कनाडा के मिलोस राओनिक एक पायदान निचे गिरकर 5वें स्थान पर खिसक गए हैं।  स्पेन के राफेल नडाल छठे, फ्रांस गाएल मोंफिल्स 7वें, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीएम 8वें और विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर दो स्थान नीचे गिरकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News