लंबे अंतराल से जोकोविच को फायदा होगा: बाडियो

Sunday, Oct 01, 2017 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्ली:  पूर्व नंबर एक सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के नए फीजियो कोच अर्जेंटीना के यूलिसिस बाडियो ने कहा है कि लंबे अंतराल से जोकोविच को फायदा होगा और वह अब तेजी से चोट से उबर रहे हैं।  

12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच को इस वर्ष जुलाई में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के थामस बेर्दिच के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी जिसके बाद वह मैच से रिटायर हर्ट हो गए थे। कोहनी में परेशानी की वजह से जोकोविच ने सत्र के बाकी टूर्नामेंटों से नाम वापस ले लिया था।   

जोकोविच ने हाल ही में आगासी जोकोविच को मुख्य कोच, इटली के मार्को पानीचि को फिटनेस कोच और बाडियो को नए फीकिायो कोच बनाए रखने की घोषणा की थी। जाकोविच के अब अगले वर्ष के शुरुआत में आस्ट्रेलियन ओपन में लौटने की उम्मीद है। बाडियो ने अर्जेंटीना के दैनिक ला नासिओन से कहा कि नोवाक को तगड़ी चोट थी और हम इसे नियंत्रण में ला रहे हैं। जाकोविच को चोट से उबारने के लिए समय की जरुरत थी। उन्होंने इसके लिए हमें समय दिया और इलाज करने को कहा। लंबे अंतराल से उन्हें फायदा होगा लेकिन अब वह वापसी को लेकर काउफी उत्सुक हैं।
 

Advertising