चोटिल जोकोविच का यूएस ओपन में खेलना संदिग्ध

Tuesday, Jul 25, 2017 - 03:25 PM (IST)

बेलग्राद: विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का कोहनी की चोट के कारण वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में खेलना संदिग्ध है।  

सर्बियाई मीडिया ने डेविस कप टीम के डाक्टर के हवाले से बताया कि जोकोविच की कोहनी में चोट है और उन्हें कम से कम 12 सप्ताह मैदान से बाहर रहना होगा। जोकोविच विंबलडन क्वार्टरफाइनल मैच में भी रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गये थे। इसके बाद उन्होंने कहा था कि दायें हाथ की कोहनी में उन्हें काफी समय से चोट है और वह अब खेल से कुछ समय आराम लेने की सोच रहे हैं।   

सर्बियाई अखबार ने डेविस कप टीम के डाक्टर डेंको मिलिनकोविच के हवाले से कहा कि जोकोविच को जरूरत से अधिक खेलने के कारण हड्डी में चोट लगी है। वह फिलहाल आगे के टेस्ट के लिए टोरंटो गए हैं जहां विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं। 12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने 2011 और 2015 में यूएस ओपन जीता था। लेकिन उनकी मौजूदा स्थिति के बाद उनका इस वर्ष यूएस ओपन में हिस्सा लेना संदिग्ध ही है। यूएस ओपन 28 अगस्त से शुरू होगा। 
 

Advertising