जोकोविच के नए कोच बने डूसान

Wednesday, Jan 04, 2017 - 03:28 PM (IST)

मेलबोर्न: विश्व के दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन से पूर्व बोरिस बेकर की जगह अपने दोस्त और मेंटर डूसान वेमिक को कोच नियुक्त किया है। 

जोकोविच वर्ष 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों अपनी नंबर वन रैंकिंग गंवा बैठे थे और उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आई जिसके कारण वह कोच बोरिस से अलग हो गए थे। सर्बियाई खिलाड़ी फिलहाल मेलबोर्न में अपने सातवें खिताब के लिए खेल रहे हैं जो 16 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियन ओपन के लिये अहम अभ्यास टूर्नामैंट है।  

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने कहा कि ग्रैंड स्लेम से पूर्व उन्हें अपने खेल में सुधार की जरूरत है और ऐसे में वाज्दा तथा वेमिक के उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने से मदद मिलेगी। सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा कि वेमिक हमारी कोङ्क्षचग टीम का अब आधिकारिक हिस्सा हैं।

Advertising