निर्मला ने महिलाओं की 400 मी के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 09:21 PM (IST)

लंदन: भारत के लिए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक और निराशाजनक दिन रहा और केवल निर्मला शेरॉन का महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल क्वालीफिकेशन में पहुंचना ही उसके लिये एकमात्र अच्छी खबर रही। पुरूष मैराथन में टी गोपी खराब 28वें स्थान पर रहे जबकि सिद्धांत थिंगाल्या हीट में बाहर हो गये और 110 मीटर बाधा दौड़ की अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहे। बाईस वर्षीय निर्मला महिलाओं की 400 मीटर के पहले दौर की हीट में 52.01 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रही।

उन्होंने छह सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में अंतिम स्थान हासिल किया। हरियाणा की इस खिलाड़ी को कल अगर फाइनल के लिये क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने 52.20 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उसने आज हीट में तीसरे स्थान पर चल रही जोए क्लार्क को पछाडऩे की कोशिश की लेकिन असफल रहीं। पुरूषों की 110 मी बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकार्डधारी थिंगाल्या पहले दौर में बाहर हो गये, वह अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहे और 39 खिलाडिय़ों में 31वें स्थान पर रहे। उन्होंने 13.64 सेकेंड समय निकाला जो उनके सत्र के और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 13.48 सेकेंड के समय से काफी बाहर था।

थिंगाल्या ने अपनी रेस के बाद कहा, ‘‘मुझे लगा कि यह अच्छी रेस थी लेकिन सेमीफाइनल के लिए यह काफी नहीं थी। मैं समय से निराश नहीं हूं, यह ठीक थी।’’ गोपी पांच किमी में 16 मिनट तीन मिनट से 53वें स्थान पर थे लेकिन वह 10 किमी में 31.42 समय से 40वें स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने तेजी बनाते हुए ऊपर बढऩा जारी रखा और वह आधी रेस में 35वें स्थान पर पहुंच गये। 30 किमी बाद वह 31वें स्थान पर थे और अपने स्थान में सुधार करते रहे लेकिन अंत में वह 28वें स्थान पर रहे।

गोपी ने रियो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमें वह दो घंटे 15 मिनट 25 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से 25वें स्थान पर रहे थे। महिलाओं की हैप्टाथलन में एशियाई चैम्पियन स्वप्ना बर्मन 28 भागीदारों में 27वें स्थान पर चल रही हैं, जिसकी एक स्पर्धा बची है। उनके छह स्पर्धाओं में 4610 अंक हैं। वह भाला फेंक में 16वें जबकि ऊंची कूद में 29वें स्थान पर रहीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News