निकोलेई की जगह एक महीने के अंदर दूसरा कोच चाहता है AIFF

Saturday, Jan 28, 2017 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली : निकोलेई एडम के तुरंत पद से हटने के बाद अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) अब भारत की अंडर-17 फीफा विश्व कप टीम के लिए एक महीने के अंदर उनके स्थान पर मुख्य कोच नियुक्त करना चाहता है।  एआईएफएफ सूत्रों के अनुसार महासंघ इस महत्वपूर्ण पद के आवेदन मंगाने के लिए विज्ञापन देगा। उन्होंने कहा कि महासंघ को खेल मंत्रालय का पूरा समर्थन हासिल है। 

भारत के फीफा अंडर -17 फुटबाल विश्व कप की मेजबानी करने से केवल 9 महीने पहले राष्ट्रीय कोच निकोलेई को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन पर खिलाडिय़ों ने शारीरिक उत्पीड़ऩ करने के आरोप लगाये थे और इसके अलावा हाल में टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था।  विश्वसनीय सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि निकोलेई के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था और इस समय उनकी प्राथमिकता कोई मायने नहीं रखती।  

अंडर -17 विश्व कप 6 से 28 अक्तूबर के बीच होगा और उसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए एआईएफएफ एक महीने के अंदर नया कोच नियुक्त करने  की कोशिश करेगा।  सूत्रों ने कहा कि निकोलेई को जाना होगा और नए कोच की नियुक्ति जल्द से जल्द एक महीने के अंदर की जाएगी।
 

Advertising