NGT ने DPCC से कहा, मैचों के दौरान कचरे से निपटें

Thursday, Apr 13, 2017 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने आज दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाले आगामी टी20 लीग मैचों के दौरान निकलने वाले कूड़े के निस्तारण संबंधित मुद्दे निपटाने का निर्देश दिया। एनजीटी चेयरमैन स्वतांतर कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक याचिका संबंधित चिंताओं को देखने को कहा है, हालांकि इस याचिका को खारिज कर दिया गया है क्योंकि इसमें कूड़े के स्रोत का जिक्र नहीं किया गया।   

पीठ ने कहा, ‘‘इन मैचों के दौरान किस तरह का कूड़ा निकलेगा? कचरे का त्रोत क्या है? आपकी याचिका में इसका जिक्र नहीं है।’’ याचिकाकर्ता की आेर से पेश वकील राहुल खुराना ने पीठ को बताया कि टी20 लीग 2016 के दौरान कुप्रबंधन हुआ था जिसमें फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 10 मीट्रिक टन कूड़ा निकला था जो बिना अलग किये ही उठा लिया गया था। यह याचिका गाजियाबाद निवासी अजय मेहरा ने दायर की थी। जब पीठ ने मामले से संबंधित पक्षों को कारण बताआे नोटिस भेजने से इनकार कर दिया तो वकील ने इसे वापस ले लिया। 
 

Advertising