पीएसजी के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे नेमार

Saturday, Aug 05, 2017 - 08:46 PM (IST)

पेरिस: विश्व रिकॉर्ड करार करके फ्रेंच फुटबॉल क्लब का हिस्सा बने नेमार अपने ट्रांसफर का समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए पहला लीग मैच नहीं खेल पाएंगे। पीएसजी को मध्यरात्रि तक ब्राजीली स्ट्राइकर नेमार का स्पेनिश फुटबॉल क्लब से पीएसजी में ट्रांसफर का रजिस्ट्रेशन फ्रांस के फुटबाल लीग(एलएफपी) में कराना था।

लेकिन वह समय पर यह सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर सके जिससे नेमार का अपने नए क्लब के लिए पहला लीग मैच खेलना फिलहाल संभव नहीं है। पीएसजी ने इसी सप्ताह विश्व रिकार्ड रकम खर्च करते हुए बार्सिलोना से नेमार को अपने क्लब में अगले पांच वषो के लिए शामिल किया है। 25 वर्षीय खिलाड़ी के साथ फ्रेंच क्लब ने करीब 26.13 करोड़ डॉलर का करार किया है।

नेमार ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह ओपङ्क्षनग लीग में पीएसजी के लिए एमियंस के खिलाफ पार्क डेस प्रिसेंस स्टेडियम में मैच खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। कागकाी कार्रवाई के देरी होने से नेमार के अब अगले सप्ताह ब्रिटानी में गुइंगैंम्प में पहला मैच खेलने की उम्मीद है। 

Advertising