बार्सिलोना का साथ छोडऩा चाहते हैं नेमार

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 10:27 AM (IST)

बार्सिलोना: नेमार इस सप्ताहांत में ही पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से जुड़ सकते हैं क्योंकि बार्सिलोना ने आज स्वीकार किया कि वह इस ब्राजील फुटबॉलर को अपनी टीम में बने रहने के लिए मनाने में नाकाम रहा। नेमार के सलाहकार वैगनर रिबेरो ने दावा किया कि पीएसजी इस स्ट्राइकर के लिए 22 करोड़ 20 लाख यूरो का भुगतान कर रहा है जो कि पॉल पोग्बा के पिछले मैनचेस्टर यूनाईटेड से जुडऩे के आठ करोड़ 93 लाख यूरो के रिकार्ड ट्रांसफर से दोगुना से भी अधिक है।

इससे पहले बार्सिलोना ने पिछले कुछ दिन से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए पहली बार सार्वजनिक तौर पर पुष्टि की कि यह 25 वर्षीय खिलाड़ी चार साल तक कैंप नोउ में रहने के बाद अब उसे छोडऩा चाहता है। बार्सा ने कहा कि नेमार जूनियर ने आज सुबह एफसी बार्सिलोना को क्लब छोडऩे के अपने फैसले से अवगत कराया। नेमार के साथ उनके पिता और प्रतिनिधि भी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News