नेमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वापस

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2016 - 06:36 PM (IST)

मैड्रिड: स्पेन स्थित हाई कोर्ट ने ब्राजील की फुटबाल टीम के कप्तान और बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी नेमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला शुक्रवार को यह कहते हुये वापस ले लिया कि नेमार की किसी अपराध में कोई संलिप्तता नहीं थी। अदालत ने लिखित आदेश द्वारा नेमार के पिता, बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष सांद्रो रसेल और सांतोस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ओडिलियो के खिलाफ दर्ज मामला भी वापस ले लिया है।   

 
उल्लेखनीय है कि साओ पाउलो लोक अभियोजन कार्यालय (एमएफपी) ने नेमार के खिलाफ कर चोरी का आरोप लगाया था। उसने दावा किया था कि कुछ कंपनियों ने नेमार की आय की सही रकम को छुपाने की कोशिश की है। नेमार पर लगाये गये आरोप तीन साल पहले ब्राजीली फुटबाल क्लब से उनके बार्सिलोना ट्रांसफर से संबंधित थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News