बार्सिलोना का साथ छोड़ नेमार ने की बड़ी डील, जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 10:55 AM (IST)

पेरिस: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर जूनियर नेमार ने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़कर एक बड़ी डील की है, जिसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जी हां, नेमार ने पेरिस सेंट जर्मेन के साथ विश्व रिकार्ड करार की औपचारिकताएं पूरी कर ली चूंकि फ्रेंच क्लब ने उनके साथ 5 साल के लिए 3 करोड़ 55 लाख डालर का करार करने की पुष्टि की।

नेमार ने कहा कि मुझे पीएसजी के साथ जुडऩे की खुशी है। जब से मैं यूरोप आया हूं, यह क्लब सबसे प्रतिस्पर्धी और महत्वाकांक्षी रहा है। मैं नए साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर इसे नई उंचाइयों तक पहुंचाना चाहता हूं। 

उन्होंने कहा कि आज से मैं इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा। नेमार इस बारे में जल्दी ही प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके बाद क्लब के प्रशंसकों से रूबरू होंगे। इससे पहले रिकार्ड ट्रांसफर पाउल पोग्बा का हुआ था जिन्हें पिछले साल मैनचेस्टर युनाइटेडने युवेंटस से 105 मिलियन यूरो में लिया था। बता दें कि नेमार का ट्रांसफर फुटबॉल इतिहास का सबसे महंगा ट्रांसफर भी है। 30 जून 2022 तक नेमार अब पीएसजी क्लब के लिए खेलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News