अभ्यास मैच में दिखा शम्मी का जलवा, न्यूजीलैंड को 45 रन से हराया

Monday, May 29, 2017 - 02:12 PM (IST)

लंदन: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (47 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (28 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान विराट कोहली के नाबाद 52 रन से गत चैंपियन भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से पूर्व अपने पहले अभ्यास मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 45 रन से हरा दिया। चोट के बाद दो साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल रहे मुहम्मद शमी (3/47) और भुवनेश्वर कुमार (3/28) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने लंदन केनिंग्टन ओवल मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आयोजित अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 38.4 ओवर में मात्र 189 रन पर ढेर कर दिया।

उसके बाद कप्तान विराट कोहली (52) के नाबाद अर्धशतक की मदद से 26 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बना लिए तभी बारिश आ गई। इसके बाद खेल रोकना पड़ा। दोबारा खेल शुरू न होने की स्थिति में अंपायरों ने भारत को डकवर्थ लुइस आधार पर विजेता घोषित कर दिया। आईपीएल 10 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भुवनेश्वर ने कोरी एंडरसन (13), टिम साउदी (चार) और ट्रेंट बोल्ट (नौ) को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी में सर्वाधिक 66 रन बनाने वाले ओपनर ल्यूक रोंची को बोल्ड किया। रोंची ने 63 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। जडेजा ने कोलिन डी ग्रैंडहोम (चार) का भी विकेट लिया।

 

Advertising