न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एस्टल चोटिल, भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 07:09 PM (IST)

मुंबईः न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर टॉड एस्टल बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए हैं और अब उनका भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।   

31 वर्षीय एस्टल मैच के दौरान मात्र तीन गेंद ही फेंक पाए। उनकी जगह कप्तान केन विलियम्सन ने उनका ओवर पूरा किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने कहा कि एस्टल की चोट का स्कैन किया जाएगा और फिर इसके बाद ही उनके सीरीज में खेलने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।   

एस्टल ने भारत ए के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट हासिल किए थे। उनके इस प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टीम में भी जगह दी थी लेकिन अब चोटिल होने के बाद 22 अक्टूबर से भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। एस्टल अगर सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह ईश सोढी को मौका दिया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News