ICC टैस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया और अश्विन नंबर 1

Thursday, Oct 27, 2016 - 12:58 PM (IST)

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम और उसके शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की नवीनतम टैस्ट रैंकिंग में क्रमश: टीम और गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।  

भारत टीम तालिका में 115 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर मौजूद आस्ट्रेलिया के 108 अंक हैं। इंगलैंड चौथे स्थान पर है जबकि उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वैस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का नंबर आता है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टैस्ट श्रृंखला के दौरान 200 विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने आफ स्पिनर अश्विन 900 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ डेल स्टेन 878 अंक के साथ दूसरे जबकि इंग्लैड के जेम्स एंडरसन 861 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जडेजा 805 अंक के साथ 7वें स्थान पर हैं।  बेहतरीन फार्म में चल रहे अश्विन आलराउंडरों की सूची में भी 451 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। जडेजा 292 अंक के साथ 5वें स्थान पर हैं। 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Advertising