न्यूजीलैंड पर पारी की हार का खतरा

Sunday, Feb 14, 2016 - 11:25 AM (IST)

वेलिंगटन: एडम वोजेस के दूसरे दोहरे शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 379 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 4 विकेट 178 रन तक चटकाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।  

 
वोजेस ने 239 रन की पारी खेलते हुए दो बार आउट होने के बीच सर्वाधिक रन के रिकार्ड को 614 रन तक पहुंचाया जिससे आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 562 रन बनाए। सात रन के निजी स्कोर पर जीवनदान पाने वाले वोजेस आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाए थे।   
 
न्यूजीलैंड ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 178 रन बनाए। मेजबान टीम अब भी पहली पारी के आधार पर 201 रन से पिछड़ रही है और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। हेनरी निकोल्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (10) दिन की अंतिम गेंद पर पगबाधा आउट किया।  न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में टाम लैथम (63) और मार्टिन गुप्टिल (45) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दिलाई। 
 
 नाथन लियोन (35 रन पर दो विकेट) ने गुप्टिल को मिशेल मार्श के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। केन विलियमसन 22 रन बनाने के बाद जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे। लैथम ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन लियोन ने उन्हें भी पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने 164 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। 
 
Advertising