फॉर्म में चल रहे इस क्रिकेटर को 'गलत बोलना' पड़ा भारी, लगा बैन

Tuesday, Mar 14, 2017 - 03:41 PM (IST)

आकलैंड: न्यूजीलैंड तथा आकलैंड की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज कोलिन मुनरो पर घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में एक घरेलू मैच में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के कार्यकारी प्रमुख डेविड ह्वाइट ने एक बयान में बताया कि मुनरो को आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है। वह अब घरेलू टूर्नामेंट प्लेंकेट शील्ड में 8वें राउंड के मैच में नहीं खेल पाएंगे। मुनरो ने सातवें राउंड के मैच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।   

उल्लेखनीय है कि आकलैंड को अपना अगला मैच 14 मार्च को खेलना है। वह सात टीमों के इस टूर्नामैंट में चौथे स्थान पर है। मुनरो इस समय गजब की फार्म में हैं और वह छह पारियों में 3 शतक समेत 475 रन बना चुके हैं। 
 

Advertising