साउथ अफ्रीका टीम के तीनों फाॅरमेट का कप्तान बना ये खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की टेस्ट में कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसी को अब एक नई जिम्मेदारी साैंपी गई। उन्हें टेस्ट आैर टी20 के बाद अब वनडे की कप्तानी भी साैंपी गई। वह बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। 

डिविलियर्स के बाद मिली कप्तानी
डु प्लेसी को वनडे में डिविलियर्स ने पिछले महीने में टीम की कप्तानी करने छोड़ी। चैंपियंस ट्राॅफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डिविलियर्स निशाने पर थे आैर पहले से ही अटकलें लगाई जा रहीं थी कि डु प्लेसी को अगला कप्तान नियुक्त किया जाएगा। 

डिविलियर्स की 103 वनडे मैचों की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 59 मैच जीते जबकि 39 हारे। अब डिविलियर्स के बाद डु प्लेसी को कप्तान बनाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी हारून लोगर्ट ने डू प्लेसी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी। फाफ डू प्लेसी फिलहाल पाकिस्तान में विश्व इलेवन की होने वाली टी20 सीरीज में व्यस्त हैं, वे इस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। 

​​​​​​​CRICKET NEWS की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Facebook आैर Twitter पर फोलो करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News