चैंपियंस लीग 2018 के लिए नई बोलियां आमंत्रित होंगी

Tuesday, Aug 22, 2017 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज की चैंपियंस टेनिस लीग(सीटीएल) का 2016 में आयोजन नहीं हो पाया था और 2018 में इसे कराने के लिये खुले टेंडर के जरिये नई बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। अखिल भारतीय टेनिस संघ(एआईटीए) के महासचिव हिरण्मय चटर्जी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि एआईटीए की कार्यकारी समिति की हाल में केरल के त्रिचूर में बैठक हुई थी जिसमें चैंपियंस लीग के 2016 में नहीं होने पर ङ्क्षचता जताई गयी थी। बैठक में विजय अमृतराज की चैंपियंस लीग नहीं होने का मुद्दा उठा और कार्यकारी समिति ने इस पर चिंता जताई कि यह लीग 2016 सत्र में आयोजित नहीं हो पायी जो सेकंड सर्व प्राइवेट लिमिटेड(एसएसपीएल) द्वारा अनुबंध का सीधा उल्लंघन है। 

एआईटीए ने कहा कि इस उल्लंघन से एआईटीए को अनुबंध समाप्त करने का अधिकार मिल जाता है। कार्यकारी समिति ने एसएसपीएल के साथ कुछ अन्य मुद्दों को लेकर भी चिंता व्यक्त की। चटर्जी ने बताया कि एसएसपीएल के साथ अनुबंध समाप्त करने का फैसला किया गया है और 2018 सत्र के लिये खुले टेंडर के जरिये बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।  

Advertising