नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज - नाइजल शॉर्ट बने विजेता भारत के श्रीनाथ को चौंथा स्थान

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 04:13 PM (IST)

बाकोलोड सिटी ,फीलिपीन्स ( निकलेश जैन ) नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज में अंतिम और निर्णायक  राउंड में इंग्लैंड के दिग्गज ग्रांड मास्टर और  नाइजल शॉर्ट से पराजित होकर भारत के युवा ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायण 6 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रहे । नाइजल शॉर्ट नें इस जीत के साथ 8  अंको के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया । वही अर्मेनिया के केरेन ग्रीगोरयन 7 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो मुंबई और उड़ीसा ओपन के विजेता डुक हुआ 7 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । आपको बता दे की अगर श्रीनाथ अंतिम राउंड में नाइजल शॉर्ट से जीत जाते तो वह टाईब्रेक के आधार पर खिताब जीत सकते थे । खैर इटेलिअन ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में एक समय श्रीनाथ अच्छी स्थिति में थे पर पूरे खेल में नाइजल जहां अपने मोहरो को बेहतर खेल पाये तो श्रीनाथ के लिए चाले ढूँढना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था इसके बावजूद श्रीनाथ नें 38 चालों तक खेल में उम्मीद बनाए राखी थी पर 39वी चाल में राजा की गलत चाल नें मैच उनकी पकड़ से बाहर कर दिया और 53वीं चाल में उन्होने हार स्वीकार कर ली । हालांकि इस हार के बावजूद प्रतियोगिता से श्रीनाथ को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में 5 अंको को बढ़त हासिल हुई । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News