डायमंड लीग में 5वें स्थान पर रहे  नीरज चोपड़ा

Sunday, Jul 02, 2017 - 01:39 PM (IST)

पेरिस: भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज यहां प्रतिष्ठित डायमंड लीग में 84.67 मीटर के प्रयास से 10 पुरूषों खिलाड़ियों में 5वें स्थान पर रहे। 

 उन्नीस वर्षीय नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.48 मीटर का है। उन्होंने अपने पहले प्रयास में 79.54 मीटर, दूसरे में 81.32 मीटर भाला फेंका और तीसरे प्रयास में 84.67 मीटर की दूरी तय करने में सफल रहे। विश्व जूनियर चैम्पियन हालांकि अगले दो प्रयासों में 78.69 मीटर और 79.52 मीटर दूर ही भाला फेंक सके।  

जर्मनी के जोहानेस वेटर ने 88.74 मीटर से स्वर्ण पदक, चेक गणराज्य के जैकब वाडलेजिक ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88.02 मीटर से रजत पदक और जर्मनी के ओलिंपिक चैम्पियन थामस रोहलर ने 87.23 मीटर की दूरी से कांसा अपने नाम किया। नीरज 6 से 9 जुलाई तक भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।  

Advertising