B''day special: देखिए तस्वीरें, ‘सिक्सर सिद्धू’ की बचपन की तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2015 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व इंडियन क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू जिनका आज के दिन यानि कि 20 अक्टूबर को जन्मदिवस है। उनका जन्म पटियाला की जाट-सिख फैमिली में हुआ था। उनके पिता का नाम भगवंत सिंह सिद्धू भी क्रिकेटर रहे हैं।
वर्ल्ड कप में किया था कमाल
सिद्धू का क्रिकेटर करियर 1983 से 1999 तक रहा। 1987 वर्ल्ड कप से वनडे डेब्यू करने वाले सिद्धू ने इस टूर्नामेंट के पहले 5 मैचों में से 4 में हाफ सेन्चुरी लगाई थीं। 1987 वर्ल्ड कप से वनडे डेब्यू करने वाले सिद्धू ने इस टूर्नामेंट के पहले 5 मैचों में से 4 में हाफ सेन्चुरी लगाई थीं।
‘सिक्सर सिद्धू’ के नाम से जाने जाते है सिद्धू
ऑस्ट्रेलिया के दिग्ग्ज बॉलर्स के सामने अपने पहले ही मैच में सिद्धू ने 79 बॉल में 73 रन बनाए। इस मैच में उन्होंने 5 छक्के भी लगाए थे। इस पारी के बाद से उन्हें ‘सिक्सर सिद्धू’ कहा जाने लगा था।
इन दिनों काफी बीमार रहे सिद्धू
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें न्यूरोलॉजिकल समस्या के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने बयान में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को नसों में थक्का जमने (डीवीटी) की बीमारी के कारण इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब सिद्धू ने ट्वीट कर बताया कि बीमार हूं लेकिन नाटआउट हूं। ईश्वर की कृपा से खतरनाक बीमारी (डीवीटी) से अच्छी तरह उभर रहा हूं। जिंदगी नाजुक है इसे बहुत संभाल कर रखें।