नवजोत कौर ने भारत के लिए खेला 100वां मैच

Friday, May 19, 2017 - 10:42 AM (IST)

हैमिल्टन: मिडफील्डर नवजोत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की हाकी श्रृंखला के दौरान चौथे मैच के दौरान भारत की तरफ से 100 मैच खेलने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल की।  

नवजोत ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही नेपियर में अंतरराष्ट्रीय हाकी में पदार्पण किया था।  कुरूक्षेत्र में जन्मी नवजोत ने जूनियर एशिया कप और नीदरलैंड में अंतरराष्ट्रीय अंडर -21 टूर्नामैंट में अच्छा प्रदर्शन करके सीनियर टीम में जगह बनाई थी। इसके बाद वह लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रही।  

इस बीच नवजोत ने हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स, 17वें एशियाई खेल, 2016 रियो ओलंपिक, चौथी एशियाई चैंपियन्स ट्राफी और महिला हाकी विश्व लीग राउंड दो में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया।  इससे पहले डिफेंडर सुनीता लाकड़ा ने तीसरे मैच में अपना 100वां मैच खेला था जिसमें भारत को 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी।  

Advertising