राष्ट्रीय टीम शतरंज स्पर्धा - पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड नें बनाई बढ़त

Sunday, Feb 11, 2018 - 03:27 PM (IST)

भुवनेश्वर ,उड़ीसा ( निकलेश जैन ) किट विश्वविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय 38वी राष्ट्रीय टीम शतरंज स्पर्धा में आज पुरुष और महिला दोनों वर्गो में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ( पीएसपीबी )  नें एकल बढ़त हासिल कर ली है । पुरुष वर्ग में आज पीएसपीबी नें एयर इंडिया पर 3-1 से बड़ी जीत दर्ज करते हुए लगातार अपनी चौंथी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली आज इस जीत में जीएन गोपाल और मुरली कार्तिकेयन नें बड़ी भूमिका निभाई उन्होने क्रमशः तेजस बाकरे और सत्यप्रज्ञान को पराजित किया जबकि सूर्य शेखर गांगुली नें नारायण श्रीनाथ तो भास्करन अधिबन नें स्वयम मिश्रा से ड्रॉ खेल कर मैच को पीएसपीबी के पक्ष में रखा । अन्य मुकाबलों में रेल्वे की दोनों टीमों ए और बी नें ड्रॉ खेला । एयरपोर्ट अथॉरिटी नें उड़ीसा ए को 3.5-0.5 से बड़े अंतर से पराजित किया । डिफेंस बोर्ड को एलआईसी के हाथो 3-1 से पराजय झेलनी पड़ी तो बंगाल नें आसाम को 3.5-0.5 से पराजित किया । चार राउंड के बाद पीएसपीबी 8 अंक के साथ पहले , रेल्वे ए और बी 7  अंक के साथ सयुंक्त दूसरे जबकि एयरपोर्ट अथॉरिटी , एयर इंडिया ,बंगाल ,एलआईसी ,उड़ीसा 6 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । 

महिला वर्ग में आज पीएसपीबी नें एयरपोर्ट अथॉरिटी को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए 6 अंक के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली । तीन राउंड के बाद पीएसपीबी 6 अंक के साथ पहले ,5  अंको के साथ एयर इंडिया दूसरे , एलआईसी ,एयरपोर्ट अथॉरिटी ,तामिलनाडु , उड़ीसा 4 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । 

Advertising