राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने BCCI के सामने रखी बड़ी मांग

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः बीसीसीआई जहां घरेलू क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों के वेतन में बढोतरी पर विचार कर रहा है, वहीं जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने भी तनख्वाह बढ़ाने की बड़ी मांग रखी है। 

2012 से नहीं हुई वेतन में बढ़ाैतरी
समझा जाता है कि बीसीसीआई को संशोधित भुगतान ढांचे के बारे में कुछ प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से एक जूनियर चयन समिति के सदस्य ने जमा किया है। फिलहाल सीनियर चयन समिति के सदस्य को प्रति सत्र 60 लाख रूपये मिलते हैं जबकि जूनियर समिति के सदस्य को सालाना 40 लाख रूपए दिए जाते हैं। उन्हें 2012 से यही वेतन मिल रहा है और उसमें कोई बढोतरी नहीं हुई है।   

अध्यक्षों को मिले अधिक पैसा
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हमें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के वेतन में बढोतरी को लेकर कई प्रस्ताव मिले हैं। इनमें एक प्रस्ताव यह भी है कि दोनों चयन समितियों के अध्यक्षों को अधिक पैसा मिलना चाहिए क्योंकि उनका काम अधिक जिम्मेदारी का है । एक प्रस्ताव में कहा गया कि सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को एक करोड़ 20 लाख रूपए दिए जाने चाहिए। बीसीसीआई वेतन में 30 से 35 प्रतिशत की बढोतरी करने की सोच रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News