रोहित ललित बाबू बने राष्ट्रीय रैपिड शतरंज चैम्पियन

Sunday, May 06, 2018 - 06:11 PM (IST)

अहमदाबाद , गुजरात ( निकलेश जैन ) में सम्पन्न हुई नेशनल रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब मौजूदा क्लासिकल राष्ट्रीय विजेता पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू नें अपने नाम किया कुल 11 राउंड में से उन्होने 9.5 अंक बनाते हुए यह खिताब अपने नाम किया । हालांकि तमिलनाडू के अरविंद चितांबरम भी 9.5 अंक पर थे पर व्यक्तिगत मुक़ाबले में अरविंद पर रोहित की जीत की वजह से रोहित नें टाईब्रेक में बाजी मार ली और अरविंद दूसरे स्थान पर रहे । तीसरे स्थान पर एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा रहे । शीर्ष दस में चौंथे से लेकर दसवे स्थान तक हर्षा भारतकोठी , आरआर लक्ष्मण ,अर्घ्यदीप दास , पी कार्तिकेयन ,एमएस तेजकुमार , रौनक सधवानी और नूबेर शाह , क्रमशः यह खिलाड़ी शामिल रहे ,

Punjab Kesari

Advertising