55 वी राष्ट्रीय पुरुष प्रीमियम शतरंज चैंपियनशिप - दीपन और ललित नें जीत से की शुरुआत

Sunday, Oct 29, 2017 - 05:23 PM (IST)

पटना ।बिहार (निकलेश जैन ) के होटल लीमोन ट्री में आज से 55 वी राष्ट्रीय पुरुष शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया । नेशनल चेलेंजर से चयनित होकर आए खिलाड़ियों को मिलाकर 14 खिलाड़ियों के बीच चलने वाली इस राउंड रॉबिन चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ी आपस में मुक़ाबले खेलेंगे और फिर पता चलेगा की इस वर्ष का कौन होगा राष्ट्रीय विजेता । प्रतियोगिता में 10 ग्रांड मास्टर और 3 इंटरनेशनल मास्टर की मौजूदगी बताती है की यहाँ विजेता का अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है आज खेले गए पहले राउंड के मुक़ाबले में मुख्य तौर पर दो परिणाम सामने आए । रेल्वे के ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती नें रेल्वे के ही ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को पराजित किया तो पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू नें रेल्वे के इंटरनेशनल मास्टर एस नितिन को 5 मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए । मास्टर आरआर लक्ष्मण नें

स्वप्निल धोपड़े से ,अभिजीत कुंटे नें मुरली कार्तिकेयन से ,अरविंद चितांबरम नें अर्घ्यदीप दास से ,सम्मेद शेटे नें देवाशीष दास से और एसएल नारायण नें पी श्याम निखिल से ड्रॉ खेला । 28 अक्टूबर से शुरू हुआ यह महामुक़ाबला 10 नवंबर तक खेला जाएगा । 

Advertising