खादी इंडिया 55 वी राष्ट्रीय पुरुष प्रीमियम शतरंज चैंपियनशिप - बड़ा उलटफेर दीपन चक्रवर्ती हारे

Tuesday, Oct 31, 2017 - 07:48 AM (IST)

पटना ।बिहार (निकलेश जैन ) । खादी इंडिया 55 वी राष्ट्रीय पुरुष प्रीमियम शतरंज चैंपियनशिप मे लगातार तीसरे दिन दो मैच के ही परिणाम सामने आए जबकि पाँच मैच ड्रॉ रहे । खैर आज बड़ा उलटफेर सामने आया जब जबरजस्त लय मे चल रहे और नेशनल चैलेंजर विजेता ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती को इंटरनेशनल मास्टर अर्घ्यदीप दास नें पराजित कर दिया । पेट्राफ डिफेंस ओपनिंग में हुए  इस मुक़ाबले में दीपन नें शुरुआत से ही अर्घ्यदीप पर दबाव बनाना शुरू किया पर उनके राजा पर आक्रमण करने के प्रयास में उनकी रानी खेल में कुछ इस तरह से भटकी की उनके मोहरो के बीच का तालमेल बिगड़ गया । खेल को संतुलित करने की कोशिश में 27 वी चाल में दीपन नें अर्घ्यदीप के अच्छे खेल रहे दोनों हाथी लेकर अपने रानी को बदले में दिया पर उनके बाकी के मोहरे के बीच सही संतुलन ना होने के चलते स्थिति उनके हाथ से निकलती गयी और 35वी चाल में उन्होने हार स्वीकार कर ली । एक अन्य मुक़ाबले में अरविंद चितांबरम नें बेहद लंबे 95 चाल चले मुक़ाबले में आरआर लक्ष्मण को पराजित किया बर्लिन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में 

अरविंद सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और खेल में काफी लंबे चले उतार चढ़ाव के बीच अंततः उन्होने जीत हासिल की । अन्य सभी पाँच मैच ड्रॉ रहे जिनमे अभिजीत कुंटे नें स्वप्निल धोपड़े से ,सम्मेद शेटे नें  कार्तिकेयन  मुरली से ,एसएल नारायण नें देबाशीष दास से ,रोहित ललित बाबू नें हिमांशु शर्मा से ,एस नितिन नें श्याम निखिल से ड्रॉ खेला । फिलहाल 3 राउंड के बाद अर्घ्यदीप ,अरविंद ,रोहित और नारायण 2 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर है चल रहे है । 

Advertising