राष्ट्रीय ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप - किशन गांगुली का रिकार्ड पांचवा खिताब

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 08:55 PM (IST)

( Photo by - Amruta Mokal ChessBase India ) 

मुंबई ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शतरंज संघ ( ब्लाइंड ) के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप में कर्नाटक के किशन गांगुली नें कुल 13 मैच में से सर्वाधिक 10.5 अंक बनाते हुए  इतिहास रचते हुए लगातार पाँचवी ने राष्ट्रीय ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया । भारतीय ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप जिसका यह 13वे संस्करण था उसमें यह अब तक का राष्ट्रीय रिकार्ड बन गया है । दूसरे स्थान  पर गुजरात के अश्विन माकवाना रहे जिन्होने 9.5 अंक जुटाये , उड़ीसा के सौन्दर्य प्रधान 9 अंको के साथ तीसरे , महाराष्ट्र के आर्यन जोशी 8.5 अंको के साथ चौंथे तो उड़ीसा के शुभेन्दु पात्रा 7.5 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहे । ये पांचों खिलाड़ी आगामी जुलाई में बुल्गारिया में होने वाली विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेंगे । वही सौन्दर्य प्रधान और आर्यन जोशी विश्व जूनियर ब्लाइंड चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 

एक समय संकट में नजर आ रही इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रायोजक नहीं बचा था ऐसे में चेसबेस इंडिया की अपील पर भारतीय शतरंज प्रेमियों नें कुल 5,50,000 एकत्र करके इसे आयोजित होने में मुख्य भूमिका निभाई  । भारतीय ब्लाइंड शतरंज के इतिहास में मुंबई में हुई यह प्रतियोगिता हमेशा के लिए इतिहास में कई बातों के लिए दर्ज हो गयी ।सचिन तेंदुलकर , विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराती जैसे बड़े सितारे भी ब्लाइंड खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में आगे आए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News